सोनिया गांधी ने भी दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने 69 जन्मदिन के अवसर पर गुजरात में हैं और हर बार की तरह सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेंगे. जन्मदिन के अवसर पर हर कोई प्रधानमंत्री को बधाई दे रहा है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
अमित शाह के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के नेताओं ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को बधाई दी.
मोदी को बधाई देने में विपक्ष के नेता भी पीछे नहीं है.यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी. सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की.