September 22, 2024

नरेन्द्रनगरः एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारम्भ करते हुए कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ० सपना कश्यप ने सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गये है, इसलिए हम सभी देशवाशी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है।

रैली महाविद्यालय प्रागंण से शुरू होकर पीटीसी मार्ग होते हुए कांडा मय डौर पहुंची और गाँव के मुख्य मार्गाे से होते हुए वापिस महाविद्यालय में पहुँची। रैली में सभी छात्र/छात्राएं हाथों में बैनर और सलोगन लिखी तख्ती लिए ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ विश्व में जिसकी ऊँची शान, ऐसा मेरा देश महान, चलो जश्न मनाएं आज़ादी का त्योहार मनाएं आदि नारें लगाते रहे।

रैली को सम्बोधित करते हुए डॉ० राजपाल रावत और डॉ० जितेन्द्र नौटियाल ने बताया कि ठीक 75 वर्ष पूर्व गुलामी की बेड़ियों से देश आजाद हुआ और आज पूरा देश इसको राष्ट्रीय पर्व के रूप में मना रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संजय कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 12 मार्च 2021को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आज़ादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की गयी थी और यह 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।

यह महोत्सव भारत के लोगो को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त पर घर घर तिरंगा फैहराए जाने हेतु सभी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पूरे देश में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में डॉ० उमेश चन्द्र मैठानी, डॉ० संजय महर, सुधा रानी, डॉ० स्रचना सचदेवा, डॉ० शैलजा रावत, डॉ० रश्मि उनियाल, डॉ० चंदा नौटियाल, डॉव नताशा, डॉ० हिमांशु जोशी, डॉ० विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ० विजय प्रकाश, डॉ० सोनिया गंभीर, डॉ० चेतन भट्ट, डॉ० ज्योति शैली, डॉ० राकेश नौटियाल, श्री सुरवीर दास, राजेंद्र सिंह बिष्ट, विशाल त्यागी, लक्ष्मी, गणेश पाण्डेय, गिरीश जोशी, शिशुपाल रावत, भागेश्वरी, रमा, अजय, भूपेंद्र, आदित्य, रमेश पुंडीर, जयनेंद्र आदि सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com