नरेश कुमार शर्मा इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष निर्वाचित
नई दिल्ली। इण्डियन फ़ेडरेशन ऑफ वार्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के अध्यक्ष पद के चुनाव में नरेश कुमार शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया।फ़ेडरेशन के केन्द्रीय चुनाव अधिकारी (CRO)शंकर दत्त शर्मा ने विगत दिवस दिल्ली के 350- वर्धमान फ़ैशन माल,पीतमपुरा स्थित आई एफ़ डब्ल्यू जे के कार्यालय में फ़ेडरेशन से जुड़े राज्य अध्यक्ष/महासचिव व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नरेश कुमार शर्मा के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की।
श्री नरेश कुमार शर्मा का नाम 11 राज्यों के करीब 160 से अधिक सदस्यों द्वारा प्रस्तावित और समर्थित किया गया था। इस चुनावी प्रक्रिया में अभिमन्यु पाण्डेय,इमरान रजा दिल्ली , अशोक भटनागर, राजकुमार मल्होत्रा राजस्थान,संजय कुमार जैन,संजीव कुमार त्यागी हरियाणा, अरविन्द अवस्थी, विश्व दीपक राई छत्तीसगढ़, विजय कुमार, सी प्रकाश कर्नाटक, पी रामकृष्ण, प्रभु किरन आन्ध्र प्रदेश, जंगा रेड्डी,तेलंगाना, गणेश खुगशाल गणी, लक्ष्मी बिष्ट मधु उत्तराखंड, बबलू पाठक, राजवीर पाण्डेय झारखंड, भारत बेतकेकर,चन्द्रहास दामोलकर गोआ, कुन्दन पाण्डेय, ललन्ल कुमार बिहार राज्य संगठनों के अध्यक्ष, महासचिव व प्रतिनिधियों ने श्री नरेश कुमार शर्मा के नामांकन पत्र के पक्ष में हस्ताक्षरयुक्त प्रस्तावक व समर्थन पत्र दिये है।
बता दें कि श्री नरेश शर्मा पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता से जुड़े हैं। कई राष्ट्रीय संस्थानों में अपने सेवाएं दे चुके श्री शर्मा फिलहाल दैनिक भास्कर (यूके-यूपी) में दिल्ली के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।फ़ेडरेशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने सभी राज्य अध्यक्ष/महासचिव व प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास और अपेक्षा से समर्थन देकर ये ज़िम्मेदारी दी है।वें उनपर खरा उतरने की पूरी कोशिश तथा सभी को साथ लेकर संगठन व पत्रकार हितों की रक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने कार्यकाल में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा तथा हर राज्य के पत्रकारों को एक मंच लाने का प्रयास किया जाएगा,सबसे छोटे गांव- क़स्बे में काम करने वाले पत्रकार के हित में संगठन काम करेगा।संगठन के महासचिव जंगा रेड्डी पिसाती सहित सभी राज्यों प्रतिनिधियों ने अपने राज्य से लाए उपहार देकर उन्हें सम्मानित करते हुए बधाई दी।तत्पश्चात सभी ने साइड सीन के लिए वृंदावन, मथुरा जाकर बाँकेबिहारी व कृष्ण जन्मभूमि आदि के दर्शन किए।