September 22, 2024

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए नरेश टिकैत, बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

यूपी के शामली में बीकेयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार त्यागी समाज को बदनाम कर रही है.  त्यागी समाज की तौहीन बर्दाश्त नहीं की जा सकती. वहीं टिकैत ने बीजेपी को नसीहत दी कि बीजेपी में लाल कृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे अच्छे नेता भी हैं, उनको इन नेताओं से सलाह मशवरा करना चाहिए. टिकैत ने कहा बीजेपी सरकार बड़े-बड़े नेताओं की अनदेखी कर रही है. पता नहीं बीजेपी की डोर किसके हाथ में हैं. बीजेपी ने सारी हद पार कर दी है.

नरेश टिकैत का बीजेपी सरकार पर हमला

नरेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार तानाशाही है. सरकार को सख्त तो होना चाहिए और विकास करने चाहिए. टिकैत ने कहा हम हमेशा त्यागी समाज के साथ हैं, बिन बुलाए भी त्यागी समाज के साथ जाएंगे चाहे वो बुलाएं या न बुलाएं. नरेश टिकैत ने ये बात शुक्रवार को शामली के खेड़ी पट्टी गांव में कही, जहां वो शहीद मनीष मलिक की मूर्ति के अनावरण में आए थे. इस पंचायत में नरेश टिकैत ने श्रीकांत त्यागी का समर्थन करते हुए कहा कि त्यागी समाज की तौहीन सहन नहीं होगी.

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए टिकैत

नरेश टिकैत ने कहा कि श्रीकांत त्यागी एक जिम्मेदार व्यक्ति है, वह गलत काम नहीं कर सकता. यह एक षड्यंत्र रचा गया है श्रीकांत त्यागी और त्यागी समाज किसी महिला का कोई अपमान नहीं कर सकता. कुछ छोटी मोटी बात गलती से हो भी जाती है यह एक षड्यंत्र है. श्रीकांत के खिलाफ 25000 का इनाम और गैंगस्टर की धाराओं में निरोध कर सब बेफिजूल बात है. त्यागी को फंसाया गया है. यह सरकार द्वारा षड्यंत्र रचाया गया है. भारतीय किसान यूनियन त्यागी समाज के साथ है. हमने उनका सदा सहयोग किया है और करते रहेंगे.

आतंकवादी जैसा बर्ताव कर रही है सरकार

बीकेयू अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी से छोटी मोटी गलती हो भी जाती है, तो ऐसा थोड़ा है कि उसके आतंकवादी जैसा बर्ताव करें. एक ही दिन में गैंगस्टर और 25 हजार रुपये की इनाम राशि सरकार की अच्छी सोच नहीं है. सरकार का जाट, गुर्जर समाज के प्रति भी सही व्यवहार नहीं है जो भी कुछ बोलेगा उस पर सख्ती बरतना सही नहीं है. उन्होंने बीजेपी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी में आडवाणी और राजनाथ सिंह जैसे अच्छे नेता भी हैं उनसे भी सलाह मशविरा करना चाहिए.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com