श्रीनगर-मनाली में सीजन का पहली बर्फवारी, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

0
kashmir

श्रीनगर। श्रीनगर और मनाली में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। श्रीनगर में सोमवार को बारिश हुई थी। मौसम में आए इस बदलाव से टूरिस्ट के चेहरे खिल उठे हैं। वेदर डिपार्टमेंट ने मंगलवार को भी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है। उधर, मैदानी इलाकों में इसका असर महसूस किया जा रहा है। यहां पारा नीचे आया है।

श्रीनगर में मंगलवार सुबह लोगों की नींद खुली तो देखा, वादियों ने चारों तरफ बर्फ की चादर ओढ़ ली थी। खुले मैदानों और पार्कों के साथ सभी सड़कें भी सफेद हो गई हैं। बारिश और बर्फबारी से इलाके में रात का टेम्परेचर नॉर्मल रहा, लेकिन दिन में सर्दी का असर बढ़ गया है।

कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला 300 किलोमीटर लंबा इकलौता जम्मू-श्रीनगर हाईवे बर्फबारी की वजह से बंद हो गया है। 86 किलोमीटर लंबा मुगल रोड भी बंद कर दिया गया है। यह रोड दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू इलाके के राजौरी और पुंछ से जोड़ता है।

ऑफिसर्स के मुताबिक, जवाहर टनल, बनिहाल, काजीगुंड और शैतान नाला में डेढ़ फीट तक बर्फ जम गई है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इलाके में 14 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। 15 से 17 दिसंबर तक मौसम में ड्रायनेस रहेगी। हालांकि, इस दौरान धूप भी खिली रहेगी।

हिमाचल में भी मनाली, शिमला, काल्पा, कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी हुई है। बुधवार तक और ज्यादा स्नोफॉल के आसार हैं। लाहौल और स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार से बर्फबारी जारी है। उधर, राज्य के निचले इलाकों- धर्मशाला, सोलन, पालमपुर, बिलासपुर, नाहन, उना, हमीरपुर और मंडी में बारिश हुई, जिससे सर्दी का असर बढ़ा है।

घाटी में सड़कों के मेंटेनेंस का जिम्मा संभालने वाला बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लगा है। हालांकि, लगातार बर्फबारी की वजह से इस काम में दिक्कतें आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *