September 22, 2024

एसएमआर(पीजी) कॉलेज साहिया में मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

चिकित्सक दिवस पर छात्र छात्राओं को बांटी गई स्वास्थ्य वर्धक किट

सहिया। शुक्रवार को सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया।राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० विक्रम सिंह तोमर एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ० अनन्ता लगवाल को दुर्गम क्षेत्र जौनसार बाबर साहिया में उत्कृष्ट सेवाएँ देने हेतु महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० विक्रम सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारियां दी ओर सभी छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ० अनन्ता लगवाल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा को कोई शारीरिक तकलीफ होती है तब उसे छुपाना नही चाहिए बल्कि सही समय पर डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कोरोना महामारी के दौरान मानव जीवन के लिये डॉक्टरों के अभिनंदनीय योगदान हेतु विशेष आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि डॉक्टर होना सिर्फ एक काम नही है बल्कि चुनौती पूर्ण वचनबद्धता है। इसलिए भारत मे डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० रेनू गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन की कुंजी है हमें स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए बदलते मौसम को देखते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका चौहान ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक किट वितरित की गई ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक दीपक बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ० रवि कुमार, मनोज चौहान, इंद्रा, दीक्षिता एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गंभीर सिंह चौहान, रितेश चौहान, प्रियंका तोमर, किरण चौहान, रीतिका चौहान, सुनीता, मोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com