यूपी के डीजीपी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोएडा पुलिस द्वारा एक नाबालिग लड़की को अवैध हिरासत में रखकर उसे शारीरिक प्रताड़ना देने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने डीजीपी से चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि 14 वर्षीय किशोरी को नोएडा के सेक्टर 39 थाने व सालारपुर चौकी में आठ दिन अवैध रूप से हिरासत में रखने और इस दौरान पिटाई करने, उसे सिगरेट से जलाने व करंट लगाने की खबरें प्रकाशित हुईं।
एक निजी संस्था बचपन बचाओ आंदोलन व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने बालिका को छोड़ा था।
आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने इस मामले में अपने स्तर पर क्या कार्रवाई की। अगर आरोप सही हैं तो जनसेवक होने के नाते इन पुलिस कर्मियों का अपराध अक्षम्य है। वे कड़ी सजा के पात्र हैं।