नवोदय और सैनिक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें कब से होगा एडमिशन

phpThumb_generated_thumbnail

देश के रूरल बैकग्राउंड बच्चों के लिए क्वालिटी एडुकेशन मुहैया कराने वाली नवोदय और सैनिक स्कूल ने 2021-22 सत्र में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है।

नवोदय विद्यालय समिति  छठी स्टैंडर्ड के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लेगा। वहीं नौवीं के लिए तीन अक्टूबर से आवेदन लिया जाएगा। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 के आवेदन की तिथि एक अगस्त है। सैनिक स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन सितंबर के तीसरे सप्ताह तक रहेगा। जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा।

महत्वपूर्ण जानकारी और तारीख…

  • सैनिक स्कूल नामांकन 2021
  • ऑनलाइन आवेदन  – एक अगस्त से सितंबर के तीसरे सप्ताह 2020
  • प्रवेश परीक्षा-छठी और नौवीं के लिए
  • परीक्षा –   तीन जनवरी 2021
  • रिजल्ट – फरवरी 2021
  • परीक्षा- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, शारीरिक और मेडिकल टेस्ट
  • ऑनलाइन आवेदन- छठी के लिए एक जुलाई से और नौवीं के लिए तीन अक्टूबर से
  • प्रवेश परीक्षा- प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2021 और सेकेंड परीक्षा अप्रैल में
  • परीक्षा पैटर्न- सौ अंक में 50 अंक मेंटल एजिब्लिटी, 25 अंक भाषा और 25 अंक गणित

नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर होता है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 75 फीसदी आरक्षण नवोदय के लिए होता है। वहीं 67 फीसदी छात्र और 33 फीसदी छात्राओं के लिए सीटें आरक्षित रहती हैं। देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में नामांकन मिलता है। सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश मिलेगा। वहीं नवोदय स्कूल में भी छठी और नौवीं में नामांकन ले सकते हैं।