September 22, 2024

नवाब मलिक ने फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोप- नोटबंदी के बाद एक साल तक नहीं पकड़े गए जाली नोट, दाऊद के करीबी से हैं संबंध

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है. मलिक ने कहा कि कल देवेंद्र फडणवीस ने मुझ पर आरोप लगाए थे. देवेंद्र ने कहा कि मुझे सलीम पटेल की जानकारी थी.  पहले तो मैं बता दूं 2005 में मंत्री मैं नही था. नवाब मलिक ने आगे कहा कि मैंने सजायाफ्ता मुजरिम से प्रॉपर्टी खरीदी, वो कनविक्टेड नहीं था. लेकिन एनसीबी, जो निर्दोष लोगों को फसाने और पैसों की उगाही कर रहा है देवेंद्र जी उसे बचाने का काम कर रहे हैं.

देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मलिक ने कहा कि 8 नवबंर 2016 में नोटबंदी के बाद बहुत से राज्यों में जाली नोट पकड़े जाने लगे. लेकिन 1 साल तक महाराष्ट्र में कोई भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया. क्योंकि सीएम को जाली नोटों का कारोबार करने वालों का संरक्षण था. 8 अक्टूबर 2017 में DRI ने 14 करोड़ 56 लाख रुपए की जाली नोट BKC में पकड़े.

रियाज भाटी के जरिए फडणवीस पर हमला

मलिक ने आगे कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तार मुंबई में हुई. पुणे में भी एक गिरफ्तारी हुई. लेकिन 14 करोड़ को 8 लाख 80 बताकर मामला दबाया गया. पाकिस्तान के जाली नोट भारत में चले और आरोपियों की जमानत हो गई. ये मामला NIA को क्यों नही दिया गया? वहीं पकड़े गए आरोपी को कांग्रेसी बताया गया. मलिक ने आगे कहा कि फडणवीस जी ने आरोपी के भाई को 6 महीने बाद दल बदल करवाकर माइनॉरिटी कमीशन का चेयरमैन बनाते हैं. देवेंद्र जी आपने पूरी तरह से राजनीति का क्रिमिनालिजेशन करने का काम किया.

वहीं रियाज़ भाटी के मामले को उठाते हुए भी मलिक ने दवेंद्र फडणवीस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि रियाज भाटी 2 पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया. वो आपके साथ क्यों घूमते नजर आता था. रियाज़ भाटी का इतिहास सभी जानते है. उस पर दाउद के साथ संबंध होने के आरोप हैं. मलिक ने आरोप लगाया कि रियाज भाटी के जरिए उगाही करवाई गई. मलिक ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रियाज भाटी को कैसे एक्सेस मिल जाता है. वहीं हैदर आजम का नाम लेते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि वो बांग्लादेशी लोगों को बसाने का काम करता है. मलिक ने कहा कि रियाज भाटी वहीं है, जिसे जाली नोटों के मामल में पकड़ा गया था. लेकिन देवेंद्र जी के संरक्षण के चलते दो दिन में छोड़ दिया गया.

अंडरवर्ल्ड से संबंध

मलिक ने आरोप लगाया कि जब 14.56 करोड़ के जाली नोट DRI ने पकड़े थे. समीर वानखेड़े उस वक्त DRI में जॉइंट कमिश्नर थे. पूरे मामले को दबाया गया. इससे सिद्ध होता है कि समीर वानखेड़े के देवेंद्र फडणवीस से संबंध है. मलिक ने आगे कहा कि मुन्ना यादव क्रिमनल था, जिसे कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. जिसका भाई जाली नोट में पकड़ा गया, उसे माइनॉरिटी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया. जिसकी पत्नी बंग्लादेशी है बांग्लादेशियों को मुंबई में बसाने का काम करता है, उसे आपने मौलाना आजाद कमिटी का प्रमुख बनाया. ये सब दर्शाता है कि देवेंद्र फडणवीस का क्रिमनल और अंडरवर्ल्ड से संबंध है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com