September 22, 2024

हर नए दिन के साथ कोरोना के आंकड़े बढ़ा रहे खौफ,5 दिनों के अंदर करीब 50 हजार नए केस

देश में कोरोना का खतरा लगातार विकराल होता जा रहा है. हर नए दिन के साथ कोरोना के आंकड़े खौफ बढ़ा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9983 नए मामले सामने आए हैं यानी दस हजार के बेहद करीब. कुल मरीजों का आंकड़ा ढाई लाख के पार कर गया है. खास बात है कि सिर्फ 5 दिनों के अंदर करीब 50 हजार नए केस सामने आए हैं.

गौरतलब है कि 3 जून को देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 7 हजार 615 था, जो 4 जून को बढ़कर 2.16 लाख हो गया. 5 जून को मरीजों की संख्या 2.26 लाख हो गई, 6 जून को यह आंकड़ा 2.36 लाख, 7 जून को 2.46 लाख और आज यानी 8 जून को देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है. यानि हर रोज करीब 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं.

देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को आया था. 7 मई को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार किया था. यानि करीब 96 दिन में पहले 50 हजार मामले सामने आए थे. 19 मई को मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया था. 27 मई को 1.50 लाख और 3 मई को 2 लाख के पार मरीजों की संख्या पहुंच गई थी.

अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं. यानी अभी भी 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं.

बीते 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 89 हजार 975 हो गया है, जिसमें 3060 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 हजार 314 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी प्रदेश में 43 हजार 601 एक्टिव केस हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com