September 22, 2024

नीट पीजी परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक से ऐसे करें चेक

नीट पीजी 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा इस वर्ष 11 सितंबर, 2021 को देश भर में 260 से अधिक शहरों और 800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। एनबीई ने अभी सिर्फ चयनित छात्रों का रौल नंबर और स्कोर जारी किया है। टॉपर की सूची जारी नहीं की है। उम्मीदवार रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट Nbe.Edu.In पर जाकर चेक कर सकते हैं।

अभ्यर्थी इस Direct Link से भी रिजल्ट चेक कर हैं 

NEET PG 2021 Result: ऐसे करें चेक 

– अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Nbe.Edu.In पर विजिट करें।

– होमपेज पर दिख रहे ‘NEET PG 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
– अब नये पेज को स्‍क्रॉल करें और रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।

– अपना रोल नंबर, पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट कर दें।

– आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।

NEET PG 2021 परीक्षा इस वर्ष 11 सितंबर, 2021 को देश भर में 260 से अधिक शहरों और 800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। रिजल्‍ट की घोषणा की जानकारी NBE ने ट्विटर के माध्यम से दी है। सभी कैटेगरी के लिए क्‍वालिफाइंग कट-ऑफ भी जारी किया गया है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना रिजल्‍ट चेक करें।

इन कोर्सों में होगा नामांकन –

इस रिजल्ट के माध्यम से मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए परीक्षा ली जाती है। इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में नामांकन लिया जाता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com