September 22, 2024

नेपाल के प्रधानमंत्री का आज से तीन दिवसीय भारत दौरा, ओली के बिगाड़े रिश्ते को सुधारेंगे शेर बहादुर देउबा ?

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं। शेर बहादुर देउबा का ये दौरा तीन दिवसीय होगा। अपने इस दौरे के दौरान शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देश के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और नेपाल-भारत के रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि रिकॉर्ड 5वीं बार जुलाई, 2021 में नेपाल के प्रधानमंत्री बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है। नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के इस दौरे की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि नेपाली प्रधानमंत्री बिमस्‍टेक की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए श्रीलंका नहीं जा रहे हैं। पीएम देउबा वर्चुअली बिमस्‍टेक की बैठक को संबोधित करेंगे।

दरअसल, के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली पिछली कम्युनिस्ट सरकार में दोनों देशों के संबंधों में तल्खी आ गई थी और ओली के चीन की तरफ ज्यादा झुकाव से चिंतित भारत लगातार नेपाल से संबंध बेहतर बनाने के प्रयास में जुटा हुआ था। इस दिशा में देउबा की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री देउबा के साथ उनकी पत्नी आरजू देउबा, चार कैबिनेट मंत्री, सरकारी सचिव, वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति सहित कुल 50 लोग भारत के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम देउबा के डेलीगेशन में विदेश मंत्री डॉक्टर नारायण खडका, ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री पम्फा भूसाल, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री बिरोध खाटीवाड़ा, कृषि और मवेशी मामलों के मंत्री महेन्द्र राय यादव शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक नेपाल वापसी से पहले प्रधानमंत्री देउबा 3 अप्रैल को वाराणसी (काशी) जाएंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

 

 

 

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com