पीएम मोदी ने किया नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर का दौरा

FS2vynMVEAAnpwc

 नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद नेपाल के लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर का दौरा किया।

पीएम मोदी सबसे पहले माया देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और बाद नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान पनबिजली, विकास और संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। 2014 के बाद से पीएम मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है।

इससे पहले पीएम मोदी विमान के जरिए यूपी के कुशीनगर पहुंचे, जहां पर मुख्य सचिव और डीजीपी ने उनकी अगवानी की। इस दौरान विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

यहां से सेना के तीन एम आई हेलीकॉप्टरों के काफिले के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुम्बनी के लिए रवाना हुए।