देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16432 नए मामले, 252 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16432 नए मामले सामने आने के साथ ही भारत में COVID-19 केसलोड मंगलवार को 1,02,24,303 हो गया है। जबकि बीमारी से पीड़ित ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98,07,569 हो गई, जोकि राष्ट्रीय स्तर पर 95.92 प्रतिशत तक पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 252 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई। जिसके साथ ही COVID-19 मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
कोविड-19 सक्रिय केसलोड 3 लाख से नीचे बना हुआ है। देश में 2,68,581 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं, जो कुल केसलोड का 2.63 प्रतिशत है।