September 22, 2024

उच्च शिक्षा में भी जल्द होगी नई शिक्षा नीति

देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा में भी स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर में शीघ्र राष्ट्रीय शिक्षा-नीति लागू की जाएगी। पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ये बात कही। मंत्री ने कहा कि पाठ्यक्रम रूपरेखा को छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में पहले चरण में स्नातक स्तर पर विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में प्रथम सेमेस्टर में एनईपी लागू की जाएगी। छात्रों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम की रूपरेखा अंतिम रूप दिया गया है।

पाठ्यक्रम लागू करने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को दूर किया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की सभी विश्वविद्यालयों के बीच टीचिंग एक्सचेंज प्रोग्राम लागू किया जाए, ताकि एक संस्थान के टीचर दूसरे संस्थान को अपने शिक्षक दे सकें। इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को एक-एक गांव गोद लेने को भी कहा गया। इस गांवों की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करानी होगी। बैठक में यह भी कहा गया कि विश्वविद्यालयों में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित की जाएगी।

बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, सलाहकार रूसा प्रो० एमएमएम रावत, अपर सचिव एमएम सेमवाल, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ० संदीप शर्मा समेत निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com