September 22, 2024

Twitter को छोड़ ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियों ने माने भारत के नए डिजिटल नियम, IT मंत्रालय से ब्योरा किया साझा

भारत सरकार की सख्ती के बाद गूगल, फेसबुक और व्हॉट्सएप समेत ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनी झुकती नजर आ रही है।  गूगल, फेसबुक और व्हॉट्सएप कई कंपनियों ने भारत सरकार के नए डिजिटल नियमों के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT) से ब्योरा साझा किया है, हालांकि ट्विटर अभी इन नए नियमों का पालन नहीं कर रही है।

 

सरकार ने कहा था कि टि्वटर भारत की छवि को आघात पहुंचाने के लिए निराधार आरोप लगा रही है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने का प्रयास कर रही है। इससे पहले टि्वटर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस उसके कार्यालय आकर धमकाने का प्रयास कर रही है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com