UNSC की आज अहम बैठक, भारत के विदेश सचिव श्रृंगला करेंगे अध्यक्षता, छाया रहेगा आतंकवाद का मुद्दा
अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला करेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए श्रृंगला न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में बैठक बुलाई है जिसमें अहम सदस्य देश ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, चीन और रूस हिस्सा लेंगे। इन सभी सदस्यों के पास वीटो पावर है।
सुरक्षा परिषद की इससे पहले भी बैठकें हो चुकी हैं। उन बैठकों में अफगानिस्तान और तालिबान का ही मुद्दा छाया रहा है। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में भी सभी देश जोर-शोर से तालिबान का मुद्दा उठाएंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तालिबान को मान्यता देने या न देने पर चर्चा होगी।
Pleasure to receive Foreign Secretary @harshvshringla in New York during our Presidency of UN #SecurityCouncil
Foreign Secretary will chair our #UNSC meetings tomorrow pic.twitter.com/N9tjGAeNcw
— Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) August 29, 2021