नवनियुक्त डीजी हेल्थ की प्राथमिकता, पर्वतीय क्षेत्रों में डाक्टरों की कमी करेंगे दूर
देहरादून। नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ० विनीता शाह ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सों की कमी को दूर किया जाएगा।
मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ० विनीता शाह ने पत्रकारों से पदभार ग्रहण के बाद पहली बार मंगलवार को बातची की। इस दौरा उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि विभिन्न् पदों पर 31 साल तक सेवाएं दी है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी के दूर किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों को उचि मानदेय के साथ आवास भी प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि कोरोना को लेकर कहा कि राज्य में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं पिछले समय कोरोना को लेकर जो कमियां रह गई उसे पूरा करने के साथ विभाग सर्तक हैं इसके साथ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता में है। चिकित्सकों को मरीजों के साथ सरल व्यवहार के साथ उपचार करने को कहा गया है।