September 22, 2024

बडगाम में आईईडी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर में सात स्थानों पर NIA की रेड, अब्दुल गनी के बेटे के घर भी छापेमारी

जम्मू में मिले आईईडी से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के 7 स्थानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने थाना पंथा चौक के तहत आने वाले इलाके लासजान-बी में मोहम्मद शफी वानी के घर पर छापेमारी की. मोहम्मद शफी वानी अब्दुल गनी के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए के लोगों ने घर की तलाशी ली और बाद में मोहम्मद शफी और उनके बेटे रईस वानी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया.

इसके बाद एनआईए अधिकारियों ने शफी को हिरासत में लिया और आगे की पूछताछ के लिए पंथा-चौक पुलिस स्टेशन ले गए. NIA की ये छापेमारी 27 जून को जम्मू में मिले आईईडी से जुड़े मामले में की जा रही है. इस कड़ी में NIA ने अनंतनाग, बारामूला, श्रीनगर, डोडा, किश्तवाड़ सहित 7 स्थानों पर छापेमारी की है.

कुलगाम के लार्म गंजीपोरा इलाके में भी छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने कुलगाम में लार्म गंजीपोरा इलाके के निवासी नजीर अहमद डार के बेटे वसीम अहमद डार के घर पर भी छापेमारी की. इसके अलावा अनंतनाग में बामनू सदिवार के रहने वाले पशु व्यवसायी और वार्ड संख्या 4 के पंच व गुलाम मोहम्मद पद्दार (55) के बेटे बशीर अहमद पद्दार के घर पर, नौपोरा दूरु के निवासी गुलाम रसूल भट के बेटे शाकिर अहमद भट के घर पर छापेमारी की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक बारामूला जिले के झंडफरान शीर में रहने वाले गुलाम मोहिउद दीन वानी के घर पर भी छापेमारी की गई है. गुलाम मोहिउद दीन वानी रेशम उत्पादन विभाग में फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी बताए जाते हैं. गुलाम मोहिउद दीन वानी, गुलाम मोहिउद वानी के पुत्र हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू संभाग में डोडा, किश्तवाड़ में तलाशी ली गई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com