अजित पवार गुट को बड़ा झटका, इस विधायक ने छोड़ा साथ, क्या शरद पवार के खेमे में करेंगे वापसी?

25

लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी के अजित पवार गुट को बड़ा झटका लगा है. ABP माझा के मुताबिक, विधायक निलेश लंके आज शरद पवार गुट में शामिल होने जा रहे हैं. नीलेश लंका पारनेर से विधायक हैं और वह अजित पवार के बेहद वफादार समर्थक के तौर पर जाने जाते थे.

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. इससे पहले अहमदनगर सीट काफी चर्चा में है. सांसद सुजय विखे पाटिल बनाम विधायक निलेश लंके के बीच मुकाबला होने की संभावना है. क्योंकि लोकसभा की पृष्ठभूमि में अहमदनगर में दोनों गुटों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों कार्यक्रमों में निलेश लंके की पत्नी भी सक्रिय नजर आ रही हैं.

सुजय विखे की पत्नी धनाश्री विखे भी हर कार्यक्रम में भाग लेकर महिला वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर नीलेश लंका की पत्नी रानी लंका भी शिवस्वराज यात्रा के जरिए हर विधानसभा क्षेत्र को कवर कर रही हैं.

You may have missed