हमारा फोकस केवल ग्रोथ पर, ग्रोथ के बिना इस संकट से बाहर नहीं निकला जा सकता है-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में बजट पर बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऐसा बजट पेश किया है जो इकोनॉमी में स्थिरता लाने का काम करेगा. सीतारमण ने कहा कि सिर्फ यही बजट नहीं, बल्कि बजट 2021 भी पूरी तरह ग्रोथ पर फोकस था. अगर इस संकट से लोगों को और इकोनॉमी को बचाना है तो ग्रोथ एकमात्र रास्ता है. ग्रोथ को बल देने के लिए बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस किया गया है. इस बजट में पिछले साल के मुकाबले सरकार ने 35 फीसदी ज्यादा कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य रखा है. यह राशि 7.5 लाख करोड़ रुपए है.10 फरवरी को उन्होंने कांग्रेस शासनकाल को अंधकाल और बीजेपी शासनकाल को अमृत काल का नाम दिया था. गुरुवार को लोकसभा में उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा था कि कोरोना के कारण आई आर्थिक चुनौती को बीजेपी सरकार ने 2008 के मुकाबले बेहतर तरीके से डील किया है. 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस के दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी.
सीतारमण ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के तहत पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान पर काम किया जा रहा है. गति शक्ति योजना सरकार के लिए अहम इसलिए है क्योंकि, अलग-अलग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के बीच सिनर्जी जरूरी है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर सरकार 23000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट 107 लाख करोड़ का है जिससे पूरे देश में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएग.
Guidance which comes from PM Gati Shakti was essentially as we needed to bring in greater synergy,greater complementarity b/w various infrastructure spending that we're undertaking because it's not to say that infrastructure spending never happened in this country:FM#Budget2022 pic.twitter.com/Tz9gfzxXFf
— ANI (@ANI) February 11, 2022
पीएम गति शक्ति प्लान के अंतर्गत देश में 25 हजार किमी का हाइवे बनाया जाएगा. गति शक्ति योजना में सरकार के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का इंटीग्रेशन किया जाएगा. सरकार के मुताबिक, इस योजना से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. इसकी मदद से 100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
Bringing in drones as an instrument or as a very effective tool for improving and modernising India's agriculture. When you bring in drone, it has got several adaptations: FM Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha#Budget2022 pic.twitter.com/4tPyuTxZCe
— ANI (@ANI) February 11, 2022
बजट 2022 में सरकार ने खेती के कार्य के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की छूट दी है. इसकी मदद से सरकार खेती को हाईटेक बनाना चाहती है जिससे किसानों की स्थिति में सुधार आएगा. सरकार का मानना है कि ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों के समय की बचत होगी और लागत में भी कमी आएगी. राज्यसभा में सीतारमण ने कहा कि ड्रोन की मदद से हमने भारत में खेती करने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश की है. ड्रोन की मदद से फर्जिलाइजर, पेस्टीसाइड्स का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पैदावार अच्छी होगी और किसानों कम समय में सारा काम कर पाएंगे.
Its not to say that infrastructure development has not happened in this country, but what we find over the decades that each project stands alone in its nature, & hadn't given the benefit which such an investment should have given us:
FM @nsitharaman in #RajyaSabha pic.twitter.com/NYUOLkUSB8— SansadTV (@sansad_tv) February 11, 2022
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाला 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इन 25सालों में भविष्य के भारत की नींव मजबूत करनी होगी. इसके लिए एक बड़े विजन की जरूरत है. आने वाले कल को हम भारत के लिए अमृत काल के रूप में देखते हैं. अगर इस 100 साल के लिए भारत का विजन तय नहीं किया जाता है तो हमारा वहीं हाल होगा जो पिछले 70 वर्षों में हुआ है. इसमें 65 साल के लिए कांग्रेस सत्ता में थी. इन पैंसठ सालों में देश का एकमात्र विजन था कि कैसे एक परिवार को मजबूत बनाया जाए और उन्हें लाभ पहुंचाया जाए.