September 22, 2024

बिहार पहुंचने वाले मजदूरों को एक हजार रुपये देगी नीतीश सरकार

देश में लॉकडाउन-3 में प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रामिक एक्‍सप्रेस चलाई है। लेकिन इस ट्रेन में मजदूरों से किराए वसूलने की खबर के बाद राज्‍य और केंद्र सरकार के साथ-साथ रेलवे को भी ओलोचना झेलनी पड़ी है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए प्रवासी मजदूरों को 1 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि जो प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे है, उन्हें 1 हजार रुपया दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने अपने पैसे से टिकट कटवाया है, उन्हें टिकट के पैसे के साथ 500 रुपया अतिरिक्‍त दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार का यह फैसला उस खबर के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि श्रामिक एक्‍सप्रेस में जाने वाले लोगों से किराया लिया गया, जबकि इसके लिए केंद्र सरकार ने 85 फीसदी किराया खुद देने की बात कही थी, जबकि 15 फीसदी किराया राज्‍य सरकारों को देना था।

हालांकि इस विवाद के बाद भारतोय रेलवे ने सफाई देते हुए कहा है कि यात्रियों को न टिकट बेचा जा रहा हैं, न ही किराया वसूला जा रहा हैं। न्यूज़24 के पास रेलवे का ओ सर्कुलर मौजूद हैं जिसमें रेलवे के ट्रेन चलाने के लिए एसओपी यानी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तय किया था। उसमें बहुत साफ कहा गया था कि श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों का टिकट जेनरेट कर के ओ राज्य सरकारों को सौंप देगी, जिसके बाद उसका पैसा स्टेट वापस करेगी। जहां तक तय किराए का सवाल हैं रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक स्लीपर के किराए में सुपर फास्ट चार्ज 30 रुपये के अलावा 20 रुपये विशेष ट्रेन के नाम पर लिया जा रहा है।

रेलवे के कहना है कि पहले से तय स्लीपर का किराया सब्सिडाइज हैं। उसमें से सोशल डिस्टेंसिग के कारण तय सीट के बदले दो तिहाई सीट ही भरी जारी जाती है। ऐसे में यात्रा के कुल खर्चे का मात्र 15 फीसदी की चार्ज किया जा रहा है बाकी का 85 फीसदी खर्चा रेलवे खुद वहन कर रही हैं। बीते 3 दिनों के दौरान रेलवे ने अभी तक 34 स्पेशल ट्रेने चलाई थी, जिसमें कई कई ट्रेनों के संचालन का खर्चा राज्यों ने पहले ही जमा कर दिया था।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मजदूरों के रेलवे के द्वारा किराया वसूले जाने पर सवाल उठाया और कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं। अगर रेलवे के पास पैसे नहीं हैं तो कांग्रेस पार्टी अपने पार्टी फंड से पैसे देगी। आप यात्रियों को मुफ्त में यात्रा मुहैया कराए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com