बिहार में जेडीयू और बीजेपी का टूटा गठबंधन, नीतीश के घर बैठक के बाद जेडीयू का बड़ा फैसला
बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार के बाद अब नया समीकरण बनता हुआ दिख रहा है. राज्य में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के बीच मिलने का समय मांगा है. इधर, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मै उद्योग मंत्री के रूप में आपसे बात कर रहा हूं, मुझे अभी क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. न ही किसी ने फोन किया. 3 बजे दिल्ली से पटना के लिए निकलूंगा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए पर विश्वास जताया है. शाहनवाज ने कहा कि मंत्रियों के तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचने की कोई जानकारी नही है.
सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी कोटे के मंत्री अपना इस्तीफा नहीं देंगे. उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के घर पर बिहार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों की बैठक चल रही है. दूसरी तरफ, राबड़ी आवास पर सुबह से विधायकों के पहुंचने की वजह से हलचल तेज हो गई है. विपक्षी आरजेडी अब अगले कदमों पर विचार कर रही है. तो वहीं कांग्रेस ने खुलकर अपना समर्थन देने का एलान किया है.
कांग्रेस बोली- हम समर्थन को तैयार
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि अभी कांग्रेस के सभी विधायक, वाम दल के सभी विधायक राबड़ी आवास जा रहे हैं. वहीं महागठबंधन की बैठक होगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार NDA से अलग होंगे तो हम लोग उनका समर्थन करेंगे. महागठबंधन नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाएगा. लेकिन समर्थन हमलोग तब करेंगे जब वो NDA से अलग होंगे.
#BiharPolitics | JD(U) seeks an appointment from Bihar Governor Phagu Chauhan: Sources pic.twitter.com/ZAWfXNaBDb
— ANI (@ANI) August 9, 2022
अजित शर्मा ने कहा कि जदयू से हम लोगों की कोई बातचीत नहीं हुई है, ना कांग्रेस ने जदयू से संपर्क किया है. नीतीश के निर्णय का हम लोग इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने आगे कहा कि BJP के साथ नीतीश सरकार ठीक से नहीं चला पा रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP नीतीश को काम नहीं करने देती है.
Bihar | JD(U) MLC Kumud Verma and party MP Sunil Kumar arrive at the residence of Chief Minister Nitish Kumar in Patna; other leaders of the party are also arriving here.
JD(U) to hold a meeting today at 11 am, amid reports of the party's rift with ally BJP in the state. pic.twitter.com/K02O1uwEdw
— ANI (@ANI) August 9, 2022
इधर, नीतीश कुमार के घर पर विधायकों का भी आना शुरू हो चुका है. जेडीयू एमएलसी कुमुद शर्मा के साथ बाकी सारे विधायक वहां पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं की ओर से यह कहा गया है कि नीतीश जो बोलेंगे उन्हें मंजूर किया जाएगा. राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में दरार की खबरों के बीच जेडीयू की सुबह 11 बजे बैठक होने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें वे पार्टी की तरफ से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.