स्मृति ईरानी का आरोप- ‘भाषण खत्म कर जाते वक्त राहुल गांधी ने किए फ्लाइंग किस के इशारे’, महिला एमपी करेंगी शिकायत

smriti-irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (9 अगस्त 2023) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अपना भाषण खत्म कर संसद से बाहर जाते समय राहुल गांधी ने महिला सांसदों को लक्ष्य करके फ्लाइंग किस के इशारे किए.

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,  मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने उस संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिस संसद में महिला भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही कर सकता है.

You may have missed