चिंता की कोई बात नहीं, मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूंः हरीश रावत

harish rawat bazpur

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल से कहा कि वे पूरी तरीके से स्वस्थ्य है। उन्होंने अस्पताल में अपना चेकअप कराया है, डाक्टरों ने बताया सब ठीकठाक है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार में सवार उनके सभी सहयोगी चालक और गनर भी ठीक हैं।

बताते चले कि मंगलवार देर रात हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। जहां उन्हें आसपास लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद सीओ भूपेन्द्र सिंह भण्डारी उन्हें अपने वाहन से केवीआर अस्तपाल ले गये, जहां सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें भर्ती कराया गया था। हादसे की सूचना में उनके शुभचिंतक और कांग्रेसी नेता कुशलक्षेम पूछने की अस्पताल पहुंचे।

हरीश रावत ने कहा कि घटना की खबर को कुछ साथियों में सोशल मीडिया में डाल दिया जिससे उनके शुभचिंतक घटना को लेकर चिंचित होगे। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं वे पूरी तरह फिट हैं।