September 25, 2024

आज से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से नहीं चलेगी कोई ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आज से नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से आज से कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इससे रेलव यात्रियों को दिक्कतें हो सकती है। यहां से चलने वाली सभी ट्रेन अब पुरानी दिल्ली से चलेगी और वहीं आएगी।

दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में अब हर रोज दो हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे हैं। लिहाजा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफॉर्म को आइसोलेशन कोच के लिए रिजर्व किया जाएगा।

आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के सभी प्लेटफॉर्म  का उपयोग कोविड-19 मरीजों को क्‍वारंटाइन करने में किया जाएगा। क्‍वारंटाइन सेंटर रेल के डिब्‍बों में बनाया जाएगा। ये बोगियां आनंद विहार टर्मिनल के प्‍लेटफॉर्म पर खड़ी की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक शहर में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी दूर करने के लिए केन्द्र दिल्ली सरकार को ट्रेन के डिब्बे मुहैया कराएगा।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी पांच ट्रेनें अगले आदेश तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि बिस्तरों की कमी को देखते हुए केन्द्र दिल्ली को ट्रेन के 500 ऐसे डिब्बे उपलब्ध कराएगा।

जानकारी के मुताबिकक भारतीय रेलवे पहले से ऐसे 54 डिब्बे शकूरबस्ती मेंटेनेंस डिपो में तैनात कर चुकी है और बाकी डिब्बे आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सात प्लेटफॉर्म पर खड़े करने की योजना है।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उत्तर रेलवे पांच ट्रेनें चला रहा था। ये ट्रेनें बिहार में मोतिहारी, रक्सौल और मुजफ्फरपुर और दो ट्रेनें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही थीं। रेलवे ने अभी तक चार राज्यों में 204 क्‍वारंटाइन डिब्बे तैनात किए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com