September 21, 2024

योगी सरकार के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें- पूरा मामला

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. ये मामला साल 2022 विधानसभा चुनाव का है जब उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया था. मंत्री अनिल कुमार विधायक कोर्ट में दी गई तारीख पर पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

कोर्ट ने मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ वारंट जारी किया है. हालांकि इस मामले में उनकी सभा कराने वाले तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किए जाए चुके हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होनी है. अनिल कुमार राष्ट्रीय लोक दल के कोटे से योगी सरकार में मंत्री हैं.

जानें- क्यों जारी हुआ वारंट

अनिल कुमार ने 2022 विधानसभा चुनाव जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर पुरकाजी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था. चुनाव प्रचार के दौरान 6 फरवरी 2022 को खामपुर गाँव में उनकी एक सभा आयोजित की गई थी. ये सभा बिना अनुमति के आयोजित की गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छपार पुलिस थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया था.

इस मामले में अनिल कुमार के अलावा सभा का आयोजन करने वाले खासपुर के इमरान, गय्यूर, परवेज समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दो सितंबर को आरोपी इमरान और गय्यूर ने वारंट रिकॉल कर अपनी ज़मानत करा ली थी, लेकिन इस दौरान अनिल कुमार कोर्ट में पेश नहीं हुए, कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इस पर अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी.

रालोद ने यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. हालांकि बाद में लोकसभा चुनाव से पहले रालोद इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गई. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें रालोद कोटे से अनिल कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com