अब कुपोषण के खिलाफ मैदान में सीएम रावत, बच्ची से की मुलाकात
देहरादून। प्रदेश के सीएम त्रिवेनद्र सिंह रावत ने दो दिन पहले कुपोषण के खिलाफ शुरू किये अपने अभियान को और तेज कर दिया है। इसके लिए सीएम रावत अब मैदान में उतर चुके है। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में अभियान प्रदेशभर में तेजी के साथ आगे बडेगा।
सीएम बुधवार सुबह कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत गोद ली गई बच्ची योगिता के घर अजबपुर कला पहुंचे। सीएम ने बच्ची के माता-पिता से उसके पोषण, खानपान की जानकारी ली। सीएम ने कुपोषण से मुक्ति के लिए बच्ची का वजन की जानकारी ली। अभी योगिता का वजन आठ किलो 500 ग्राम है। तीन माह में यदि वजन नौ किलो 600 ग्राम हो जाता है, तो वह कुपोषण मुक्त हो जाएगी।
इस मौके पर सीएम रावत ने कहा कि सभी मंत्रियों और अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिये गये है कि वह कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाये। सीएम रावत ने कहा कि यह तभी संबव हो सकता है कि जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी को सझेगा और इस अभियान में एक जुट होगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को कुपोषण से मुक्ती के लिए पोषण अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने बच्चों को गोद लिया है। अभी तक 94 अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। राज्य सरकार की ओर से कुपोषित बच्चों को उत्तम ‘ऊर्जा’ आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।