November 24, 2024

अब पंचकेदार के दर्शन करना होगा आसान, एक ही ट्रैक से जा सकेंगे यात्री।

PanchKedar

रूद्रप्रयाग। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर है। अब पंच केदार के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड आने वाले यात्री सुगम और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने पंच केदार को एक ट्रैक से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाने में जुट गया है, जिसके तहत यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही नए वैकल्पिक मार्ग भी बनाए जाएंगे, जो पंच केदार को जोड़ने के यहां के अन्य रमणीक स्थलों को भी पहचान देंगे। साथ ही एडवेंचर के तहत ट्रेकिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।

पंचकेदार को एक ट्रैक पर जोडने की मुहिम केदारनाथ आपदा के बाद की गई थी। इस संबंध में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भी भेजा था। लेकिन बात नहीं बन पाई। अब, पुनः प्रभाग ने एक ट्रैक के माध्यम से पंचकेदार दर्शन की योजना बनाई है। इसके तहत 75 से 80 किमी लंबे वैकल्पिक रास्तों का निर्माण किया जाएगा, जो पंच केदार को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करेंगे।

 इन मंदिरों को जोड़ने वाले प्राचीन रास्तों को दुरुस्त कर उन्हें भी नए रास्तों से लिंक किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार द्वितीय केदार मद्महेश्वर व चतुर्थ केदार रुद्रनाथ को आपस में जोड़ने के लिए 25 से 30 किमी लिंक मार्ग बनाया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जबकि चतुर्थ केदार रुद्रनाथ से कल्पेश्वर के लिए आठ से दस किमी लिंक ट्रैक बनाया जाएगा। वन विभाग की इस योजना के धरातल पर उतरने से देश-विदेश के श्रद्धालु एक सप्ताह में पंच केदार की यात्रा आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा वन विभाग द्वारा केदारनाथ के लिए निर्मित वैकल्पिक मार्ग चैमासी-केदारनाथ व तोषी-केदारनाथ के साथ ही अन्य प्राचीन ट्रैकों को भी आवाजाही लायक बनाया जाएगा।

पंचकेदार की यात्रा एक ट्रैक से हो, इसके लिए पूर्व में तैयार किए गए प्रस्तावों का पुनः अध्ययन कर नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके तहत नए लिंक मार्गों का निर्माण कर पुराने रास्तों को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे पर्यटन व ट्रेकिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।