September 22, 2024

उत्तराखण्ड को बेस्ट फिल्म फ्रेडली स्टेट का दर्जा दिलाने के बाद अब संयुक्त निदेशक चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड सूचना विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। उत्तराखंड सूचना विभाग ने संयुक्त निदेशक केएस चौहान को हल्द्वानी मीडिया सेंटर से संबद्ध किया है। विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अब केएस चौहान के कामों को महानिदेशालय में मनोज श्रीवास्तव देखेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद ये फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण कोष और उत्तराखंड संकटग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना की बैठक में कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में पत्रकारों के हितों और सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर एक वरिष्ठ सूचना अधिकारी को हल्द्वानी तैनात करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए केएस चौहान को हल्द्वानी सम्बद्ध कर दिया है।

श्री चौहान प्रदेश के ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों में माने जाते हैं। शासकीय सेवा में उत्कृष्ट एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए केएस चौहान को मुख्यमंत्री सुशासन एवं उत्कृष्टता पुरस्कार मिल चुका है।

श्री चौहान ने गत 2 वर्ष में उत्तराखंड राज्य में विभिन्न फिल्म निर्माताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उत्तराखंड राज्य को एक विशिष्ट पहचान दिलाई। साथ ही राज्य को आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ। पर्यटन की दृष्टिकोण से भी राज्य में बहुत अधिक फायदा हुआ। श्री चौहान द्वारा विगत कई वर्षों में राजपथ पर उत्तराखंड राज्य की झांकी का नेतृत्व किया गया जिसमें अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखंड राज्य को विगत 11 वर्षों में राजपथ पर उत्तराखंड की कला और संस्कृति पर आधारित झांकी का प्रदर्शन कर राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर ही नही बल्कि विश्व स्तर पर उत्तराखंड राज्य को एक विषय पहचान बनी।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड को मोस्ट फिल्म फ्रेडली स्टेट का पुरस्कार मिलना श्री केएस चौहान के अथक मेहनत और प्रयासों का ही नतीजा है।
शासकीय कार्यों के साथ-साथ ही केएस चौहान अपनी गृहक्षेत्र जौनसार भाबर में समाज सेवा में भी जुटे रहते हैं। वे जौनसार बाबर के कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठन लोक पंचायत के संस्थापक सदस्य हैं। जो जौनसार बाबर के गांवों के स्कूलों में जाकर छात्रों को कैरियर काउंसिलिंग करते है। साथ ही ग्रामीणों में चिकित्सकों की मदद से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं। वे बागवानी व कृषि के नई-नई तकनीकियों को विशेषज्ञों की मदद से गांव गांव पहुंचाने की योजना पर भी काम कर रहे है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com