September 22, 2024

अब जनरल मनोज पांडे के पास थल सेना की कमान, इस पोस्ट पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर

राजधानी नई दिल्ली में रविवार को नए थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने पदभार संभाल लिया है। राजधानी के साउथ ब्लॉक में नए सेना प्रमुख मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर की खास बात ये रही कि इसमें वायुसेना और नौसेना प्रमुख दोनों शामिल हुए । इससे पहले मनोज पांडे ने वॉर ऑफ मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

जनरल मनोज पांडे ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे 29वें सेना प्रमुख बने‌। वर्तमान जनरल एमएम नरवणे शनिवार को रिटायर्ड हो गए । जनरल पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं । थल सेना की कमान संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा कि देश की रक्षा सबसे ऊपर है। हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा किमैं अन्य दो सेना प्रमुखों को अच्छी तरह से जानता हूं। यह तीनों सेवाओं के बीच तालमेल, सहयोग और संयुक्तता की अच्छी शुरुआत है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम तीनों मिलकर काम करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा के लिए चीजों को आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि जनरल पांडे ने 1 फरवरी को सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। तीन महीने बाद ही सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए कार्यभार ग्रहण कर लिया है‌। जनरल मनोज पांडे स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (ब्रिटेन) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया है। अपनी 4 दशक की सैन्य सेवा में वह ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में भाग ले चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com