September 22, 2024

अब कुमाऊं विवि से इंटरमीडिएट के बार कर सकते हैं बीएड

नैनीताल। शिक्षा के क्षेत्र में सेवा की रूचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं विवि से पहली बार 12वीं के बाद बीएड करने का मौका मिलेगा। विवि प्रशासन की ओर से बीएबीएड के लिए प्रस्ताव तैयार कर पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। पांच वर्षीय कोर्स को विवि के हरमिटेज भवन में शुरू किया जाएगा। विवि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से पहले चरण में 120 सीटों की अनुमति मांगी है। इस कोर्स को नए सत्र से शुरू किया जाएगा।

अब तक कुमाऊं विवि की ओर से सरकारी कॉलेजों के साथ ही संबद्ध कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीड के कोर्स संचालित किए जा रहे थे। पूर्व में यह कोर्स सिर्फ एक साल का था। इसके बाद सेमेस्टर प्रणाली में बीएड पाठ्यक्रम को विस्तृत कर इसके कोर्स की अवधि को बढ़ाकर दो साल कर दिया गया। लेकिन अब उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति प्रभावी होने जा रही हैं इसमें कई कोर्स ऐसे हैं, जोकि पांच वर्षो के लिए संचालित किए जाएंगे। इसमें एक बीएबीएड भी शामिल है।

इसके लिए विवि के वरिश्ठ प्राध्यापक प्रो० अतुल जोशी को संयोजक बनाया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com