September 22, 2024

उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में मुसाफिर कर सकेंगे अब कैशलैस भुगतान

देहराूदन। उत्तराखंड में अगर आप बस का सफर कर रहे है और आपके पास नगदी नहीं है या बड़े नोट है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रियों के लिए बसों में अब कैशलेस किराए की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। मुसाफिर अब रोडवेज की बसों में एटीएम और यूपीआई, क्यूआर कोड (क्विक रिस्पॉन्स कोड) को स्कैन कर भी किराया दे सकेंगे। सबसे पहले देहरादून डिपो की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी। उसके बाद निगम की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज ने इस मशीनों के लिए एक कंपनी से दस मशीनों का ट्रायल लिया था। ट्रायल सफल होने के बाद रोडवेज ने देहरादून डिपो के लिए 150 स्वैप मशीनें ली हैं। टच स्क्रीन वाली इन मशीनों में एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा सहित यूपीआई कोड से किराया भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में मशीनों का वितरण शुरू कर दिया गया है।

पहले चरण में देहरादून डिपो में यह सुविधा शुरू होने से कुमाऊं और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी सुविधाएं होंगी। क्योंकि इस डिपो की बसें कुमाऊं सहित दिल्ली रूट पर सबसे अधिक चलती हैं। वहीं, इस मशीन से यह भी फायदा होगा कि यात्री के किराए का भुगतान करते ही रोडवेज के अधिकारियों को यात्रियों की संख्या की ट्रैकिंग की जानकारी मिल सकेगी। वहीं, 31 मार्च तक प्रदेश की सभी डिपो की बसों में यह सुविधा शुरू करवाई जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद जेब में कैश उपलब्ध नहीं होना या छोटे नोट नहीं होने वाली दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com