एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने निकाली हर घर तिरंगा जनजागरूकता रैली
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि पूरा भारत वर्ष ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ को राष्ट्रीय पर्व की तरह मना रहा है जिसमे सभी की भागीदारी होनी चाहिए। इसके लिए मैं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देता हूँ कि वह लगातार इस तरह के जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जन को जागरूक करने का सफल प्रयास करते रहते हैं।
महाविधालय के प्राचार्य राजेश उभान ने अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष ‘हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत सभी देशवासी अपने घर में राष्ट्रीय गरिमा का अनुपालन करते हुए आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक नियमानुसार तिरंगा फहराएंगे साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगें।
रैली तहसील से शुरू होकर नंदीबैल चौक से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी और फिर नगर पालिका टाउनहल में एकत्रित हुई। रैली में सभी छात्र/छात्राएं हाथों में बैनर और तिरंगा लिए ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ ‘हम सब ने ठाना है, हर घर तिरंगा फहराना है’ ‘भारत माता की जय’ विश्व में जिसकी ऊँची शान, ऐसा मेरा देश महान, ‘हर घर तिरंगा फहरायेगे, आज़ादी का जश्न मनाएगे’ आदि नारें लगाते रहें।
रैली को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संजय कुमार ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।।स अभियान के तहत हर घर तिरंगा फहराया जाना है। इस तरह के जनजागरूकता अभियान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए देश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी इसमें शामिल किया गया हैं, जिससे 135 करोड़ देशवासी आज़ादी के इस अमृत महोत्सव से जुडेगें, लाखों स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा लेगे तो देश बड़े से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होगा और आत्मनिर्भर बनेगा।
कार्यक्रम में डॉ० सपना कश्यप, डॉ० उमेश चन्द्र मैठानी, डॉ०संजय महर, डॉ० विजय प्रकाश, सुधा रानी, डॉ० स्रचना सचदेवा, डॉ० शैलजा रावत, डॉ० रश्मि उनियाल, डॉ० चंदा नौटियाल, डॉ० हिमांशु जोशी, डॉ० विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ० सोनिया गंभीर, डॉ० चेतन भट्ट, अजय, भूपेंद्र, सुरवीर दास, राजेंद्र सिंह बिष्ट, आदित्य, शिशुपाल रावत, रमा, रमेश पुंडीर, जयनेंद्र, मनीष छात्रों में कृष्णा, तनवीर, अंजलि, शीतल, प्रिया, ऋषिका, नीरज, दीपक, कोमल, आदि सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।