November 29, 2024

एनएसयूआई ने गृहमंत्री के देहरादून आगमन पर किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024 11 28 at 5.40.37 PM

देहरादून। गुरूवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में केंद्र ग्रह मंत्री अमित शाह के देहरादून आगमन पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने काले झंडे दिख कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमे एनएसयूआई के 14 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव न करवाने के विरोध में एनएसयूआई पूरे प्रदेश में पिछले काफी समय से आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लगातार विभिन्न छात्र संगठनों ने राज्य सरकार पर दवाब बनाते हुए छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए आंदोलन कर रही है पर सरकार की ओर से चुनाव करवाने की कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि लगातार छात्र संघ चुनाव कराये जाने के लिए रहे लेकिन इसके बाद भी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं कराये गये है जिसके चुनाव कराये जाने की पुरजोर मांग उठाई एनएसयूआई सहित अन्य संगठन संघर्षरत है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अजय रावत, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी, अरुण टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक सती, हरीश जोशी, परांचल नौनी, मुकेश बसेरा, हर्ष राणा, अतुल पंवार, पुनीत राज मौजूद रहे।