September 22, 2024

नर्सिंग-पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, 28 मई से आँन लाइन होंगे आवेदन

देहरादूनः प्रदेश में जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और बीएससी पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जल्द होने वाला है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए 29 और 30 जून का दिन तय किया है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मई से शुरू की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर पाएंगे।

विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र के मुताबिक एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। जबकि बीएससी नर्सिग, एमएससी नर्सिग, बीएससी पैरामेडिकल और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन प्रवेश परीक्षा से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। जुलाई में इसकी काउंसलिंग होगी। निजी नर्सिंग संस्थान में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा की हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com