तमिलनाडु, केरल के बाद गुजरात पर ‘ओखी’ खतरा
तमिलनाडु, केरल में तबाही मचाने के बाद अब ओखी तूफान गुजरात की ओर बढ़ चुका हैं। मौसम विभाग की मानें तो ये तूफान 150 किलोमीटर से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के समुद्री किनारों में तेज लहरें उठ सकती हैं। जिसके चलते मछुवारों को सुमंद्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। चक्रवात ओखी के कारण मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई हैं। तूफान से महाराष्ट्र के तटों पर तबाही होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने ओखी को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 6 टीमें रवाना की गई हैं। ओखी के चलते महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 12 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने मुंबई समेत कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया है। ओखी चक्रवात पर केंद्र की तरफ से आपदा का सामना करने वाले सभी राज्यों को मदद पहुंचाया जा रहा है।
इस मामले पर सोमवार को गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया। गृहमंत्री ने तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्रियों समेत लक्षद्वीप के अधिकारियों से बात कर हालात का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने बताया है कि तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में चक्रवात ओखी से प्रभावित 1,540 लोगों को कई एजेंसियों ने सुरक्षित बचाया है। जिनमें मछुआरे भी शामिल है। बता दें जानकारी के अनुसार केरल में बारिश से संबंधित घटनाओं में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लापता करीब 100 मछुआरों की तलाश जारी है।