कबाड़ गाड़ी के लिए भी मिल जाएगा बढ़िया दाम, बस करना होगा ये काम
जापान की कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स ने भारत के लिए कबाड़ हो चुके वाहनों के लिए वाहन स्क्रैपिंग और रिसाइकलिंग कंपनी मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया के साथ साझदारी किया है. इस पार्टनरशिप के तहत ऐसे ग्राहक जिनके पास होंडा की पुरानी कबाड़ हो चुकी कार है, उनको स्क्रैप करने में काफी आसानी और सुविधा हो जाएगी. साथ ही कार मालिकों को अपनी गाड़ी के लिए अच्छी कीमत भी मिलेगी.
भारत सरकार ने देश में अधिक पुराने हो चुकी गाड़ियों के लिए व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी लेकर आई है. इसका नीति को लाने का मुख्य कारण भारत में मौजूद अनफिट और बेहद पुराने वाहनों की संख्या में गिरावट लाना है. इस पॉलिसी के तहत यदि आप भी अपनी कोई पुरानी गाड़ी को स्क्रैप के लिए देते हैं तो इसके लिए आपको एक प्रमाणपत्र प्राप्त होगा, जिसे दिखाकर यदि आप कोई नई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
कंपनी ने क्या कहा?
होंडा कार्स का इस पार्टनरशिप के बारे में कहना है कि कंपनी इस योजना के अंतर्गत ELV यानि जिन वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है, के कस्टमर्स को उनकी गाड़ी के लिए एक अच्छी कीमत दिलाने में सहायता करेगी. साथ ही होंडा कंपनी अपने डीलरों के माध्यम से कार का रजिस्ट्रेशन खत्म करके ग्राहकों के लिए प्रमाण पत्र भी जारी करेगी.
कहां हो रही है सुविधा की शुरूआत
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने बताया है कि, ”कंपनी अपने कस्टमर्स को उनकी पुरानी कारों को व्यवस्थित और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना स्क्रैप करने के लिए अपने डीलरों के माध्यम से समाधान पेश करेगी.” कंपनी के अनुसार इस सुविधा को सबसे पहले दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्रारंभ किया है और इसके बाद पूरे देश में यह सुविधा शुरू हो जाएगी.