September 22, 2024

सुभासपा में बगावत के लिए कौन है जिम्मेदारी? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के इन करीबियों पर लगाया आरोप

सुभासपा से नेताओं का बीते कई दिनों से इस्तीफा लगातार जारी है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी पर ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा आरोप लगाया है. सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव के दो नेताओं का नाम भी लिया है. उनका कहना है कि अखिलेश यादव के नवरत्नों में से दो रत्न ऐसे हैं जो सुभासपा को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

राजभर ने अखिलेश यादव को धोखेबाज बताते हुए कहा, “अंगुर जब पेड़ में फरता है और लोमड़ी नहीं पाती है तो कहती है कि अंगुर खट्टे हैं. जब इस देश में वर्ण व्यवस्था बनी तो चार वर्ग आया था. इसमें पिछड़ों को शिक्षा नहीं देने की बात कही गई. ये कौन पिछड़े थे. इस पिछड़ों की लड़ाई को लेकर उन्होंने अपनी लड़ाई शुरू की थी.” उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर का भी विरोध हुआ था, अब उनका बनाया हुआ संविधान पूरा देश पढ़ रहा है. अब कोई बात हो रही है तो संविधान के दायरे में सारे काम हो रहे हैं.”

दोनों नेताओं का लिया नाम

ओपी राजभर ने कहा, “सपा सुभासपा की बढ़ती हुई लोकप्रियता से परेशान है. इसका मैं सबुत दूंगा. उनके नौ रत्नों में दो रत्न सुभासपा को तोड़ने में लगे हुए हैं. एक रत्न मऊ का है और एक लखनऊ का रत्न है, जो एक पर्चा नहीं भर पाया. जो अपना बूथ नहीं जीता सके, वे हमारा मुकाबला करने आए हैं. वे लोग अपनी-अपनी पार्टी बचा लें. ये अखिलेश यादव के नव रत्न हैं.”

सुभासपा प्रमुख ने कहा, “लखनऊ वे रत्न उदवीर सिंह हैं, बाद में वे भाग कर घर चले आए थे. वहां पर सपा के गुंड़ों ने ही उनकी पिटाई कर दी थी. मऊ वाला रत्न राष्ट्रीय प्रवक्ता है, जो विधानसभा में पैसा देकर टिकट मांग रहा था. लेकिन नहीं मिल सका. उसको मेरी पार्टी खत्म करने के लिए लगाया गया है. मऊ वाले तो राजीव राय हैं. हमारे यहां से जो लोग गए हैं वो अखिलेश यादव से मिले हैं. अखिलेश यादव जैसा धोखेबाज कोई नहीं है. मेरे साथ उन्होंने धोखा किया है.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com