September 22, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले टूटेंगे सपा के विधायक? ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा

बीते दिनों समाजवादी पार्टी गठबंधन से ‘तलाक’ के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच तकरार जारी है. अब एक बार फिर सुभासपा प्रमुख ने सपा विधायकों को लेकर एक बड़ा दावा किया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने जब पदयात्रा शुरू की तो केवल दो विधायक ही उनके साथ मौजूद थे. इसके बाद ओपी राजभर ने इसपर बयान दिया है.

सुभासपा प्रमुख ने कहा, “देखिए समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है, उसके पास 111 विधायक हैं. आप लोकसभा चुनाव आने दीजिए तब देखिएगा. मैं जब कहता था तो लोग नहीं मानते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले मैंने कहा था कि बीजेपी के कई मंत्री और विधायक टूटेंगे तो कोई नहीं मानता था. लेकिन जैसे ही टूटने शुरू हुए तो बीजेपी चौकन्ना हो गई. अभी कुछ बता देंगे तो काम…”

ओपी राजभर का एलान

वहीं ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की पदयात्रा को चुनौती देने का भी एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे 15 अगस्त से सावधान यात्रा निकालेंगे, जो यूपी के 75 जिलों में होगी. इस यात्रा का समापन बिहार के पटना में होगी. जिसके बाद माना जा रहा है कि अब जुबानी बयानबाजी और तेज हो जाएगी, क्योंकि अखिलेश यादव को सुभासपा प्रमुख सीधे तौर पर मैदान में चुनौती देने आ रहे हैं.

बता दें कि हर कुछ दिनों पर ओम प्रकाश राजभर ‘तलाक’ के बाद से अखिलेश यादव पर हमलावर रहे हैं. इस दौरान कई बार अखिलेश यादव ने भी ओपी राजभर पर पलटवार किया है. इसके अलावा सपा की पदयात्रा भी शुरू हो चुकी है. जिसका पहला चरण अक्टूबर में वाराणसी में खत्म होगा. इस दौरान ये गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों से होकर जाएगी, जिससे ओपी राजभर के लिए चुनौती माना जा रहा है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com