September 22, 2024

ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार के मंत्री से मिली चुनौती, कहा- ‘मर्द हो तो जवाब दो’

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर  बस्ती पहुंचे. जहां महाराजा सुहेल देव सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ओपी राजभर का नामकरण करते हुए असलम राजभर कर दिया. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर उर्फ असलम राजभर हैं.

इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इन दिनों एक और यात्रा निकली है. असलम राजभर की सावधान यात्रा, अगर समाज की पीठ में किसी ने सबसे ज्यादा छुरा घोंपा है तो उसका नाम है असलम राजभर उर्फ ओपी राजभर. महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बना कर सबसे ज्यादा समाज को ठगने का काम किया है. 20 साल पहले निकले थे कि पार्टी बना रहे हैं. राजभर के बेटा को मुख्यमंत्री बनाना है.

क्या बोले मंत्री?

मंत्री ने आगे कहा कि अगर असल की औलाद हो तो समाज को बताओ कि 20 साल में एक भी राजभर को विधायक बना पाए. चुनाव में कह रहे थे चल सन्यासी मंदिर में आज जा कर पैर पर गिर कर हाथ जोड़ कर आधी रात में हमारे नेताओं के घर जाकर बस एक बात कह रहे हैं हम से गलती हो गई. हमको पार्टी ने फिर ले लो, कुशीनगर में हमने कहा था थूक कर कैसे चाटा जाता है, अगर सीखना है तो ओपी राजभर से सीखें.

बता दें कि मंत्री अनिल राजभर बीते लंबे वक्त से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ बयान देते रहे हैं. वे लगातार उनका खुलेआम विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर उनका बयान चर्चा में है. मंत्री ने सुभासपा प्रमुख को खुलेआम चुनौती दी है. अभी ओम प्रकाश राजभर अपनी सावधान यात्रा को लेकर हर जिले का दौरा कर रहे हैं.

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com