जातिगत जनगणना के सवाल पर ओपी राजभर बोले- नहीं होगी, हमें नहीं मिलेगा हक, रोजगार समेत इन मांग पर दिया जोर

op_rajbhar-

उत्तर प्रदेश में नवरात्रि  के पहले दिन ही राजनीति पारा चढ़ा हुआ है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर सोमवार को सावधाना यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की. अपने प्रदेश कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना कराने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर तमाम बातें कही हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, “आजादी के 75 सालों में पहली बार विभिन्न जातियों की चर्चा हुई है. ये आप लोग भी लंबे समय से देख रहे हैं. वोट के लिए इन लोगों का इस्तेमाल होता है, इसलिए हमने सावधान यात्रा के माध्यम से इनको समझा कर सावधान करना चाहते हैं कि देखो जबतक प्रदेश में राज्य में जातिवार जनगणना नहीं होगी, तब तक हक और हिस्सा नहीं मिलेगा.”

शिक्षा को लेकर रखी मांग

सुभासपा प्रमुख ने कहा, “सुभासपा जातिगत जनगणना कराकर ‘जिसकी जितनी जाति भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ दिलाने का काम करेगी. इसके लिए हम जनता को सावधान करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. ये सत्ता जब पार्टियां रहती हैं तो वे जातिवार जनगणना नहीं कराती हैं. सत्ता से बेदखल होते ही हमलोग याद आ जाते हैं. जब कोई भी बच्चा परीक्षा देता है तो फार्म एक आता है, तो इस देश में शिक्षा भी एक समान होनी चाहिए. जिससे सबको समान भागेदारी मिल सके.”

उन्होंने कहा कि हम एक समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा और फ्री शिक्षा की लड़ाई हमलोग सावधान यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जा कर लड़ेंगे. यूपी में जिनते विधायक हैं वे राज्य में गरीबों के इलाज के लिए पैसा क्यों नहीं देते हैं. तो हमलोगों ने तय किया है कि देश में एक कानून बने. जिससे कोई भी गरीब और कोई भी जाती का हो उसका इलाज का खर्च सरकार दे. जिससे गरीब का इलाज फ्री में हो. इस बात का संदेश हमलोग जनता के बीच में पहुंचाना चाहते हैं.