सपा से बिगड़ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते? अखिलेश यादव और सुभासपा के इस फैसले से मिले संकेत

akhilesh-op-rajbhar

यूपी में उपचुनाव और उससे पहले एमएलसी चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन में दरार नजर आने लगी है. उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव पर ओम प्रकाश  राजभर ने खुले तौर पर जुबानी हमले किए. जिसके बाद ओपी राजभर को गुरुवार को गठबंधन के विधायको दलों की बैठक में नहीं बुलाया गया. अब मिली जानकारी के अनुसार ओपी राजभर ने भी अपनी पार्टी की आपात बैठक मऊ में बुलाई है.

इन फैसलों से शुरू हुई चर्चा

दरअसल, पहले एमएलसी चुनाव और फिर उपचुनाव में हार के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर लगातार जुबानी हमले कर रहे थे. उन्होंने सपा प्रमुख को एसी से बाहर जनता के बीच सड़क पर आने की नसीहत तक दे डाली. जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को किसी के नसीहत की जरूरत नहीं है.

एक्शन में ओपी राजभर

बता यहीं खत्म नहीं हुई, ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अब गुरुवार को जब अखिलेश यादव ने गठबंधन दल के विधायकों की बैठक बुलाई तो उन्होंने जयंत चौधरी को तो बुलाया, लेकिन उन्होंने ओपी राजभर को नहीं बुलाया.