September 23, 2024

देश में ओमिक्रॉन के मामले 3 हजार के पार, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक केस

एक बार फिर देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 24 घंटे के भीतर करीब 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े केस भी बढ़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि 3 हजार से अधिक ओमिक्रॉन से जुड़े मामले आए हैं। साथ ही ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की रिकवरी भी हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले सामने आए हैं। साथ ही 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ये आंकड़े चिंताजनक है लेकिन रिकवरी की संख्या भी राहत देने वाली है।

अगर हम कोरोना वायरस केस की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार 100 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 302 लोगों की मौत हुई है। पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 125 लोग संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग सवार थे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार में सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।

तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को देखकर कई राज्यों ने नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई है। साथ ही भीड़भाड़ वाले जगह शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों, बाजार आदि जगहों पर कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा जा आ रहा है। इसके बावजूद भी देश के कई हिस्सों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com