September 22, 2024

क्या भारत में कोविड-19 बूस्टर डोज के इस्तेमाल को मिलेगी इजाजत? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर बढ़ती चिंताओं के बीच देश के सेंट्रल ड्रग ऑथोरिटी के एक एक्सपर्ट पैनल ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज को ऑथोराइज करने से पहले, पुणे स्थित फर्म को अप्रूवल के लिए एक प्रस्ताव और जस्टिफिकेशन के साथ ऑथोरिटी के सामने लोकल क्लीनिकल ट्रायल डेटा प्रस्तुत करने की जरूरत होगी.

इसकी जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन में कोविड-19 पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने काफी विचार-विमर्श के बाद बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड के लिए एसआईआई के आवेदन की समीक्षा की. इतना ही नहीं, एसईसी ने सिफारिश की कि कंपनी को लोकल क्लीनिकल ट्रायल डेटा और एक्सट्रा डोज के लिए जस्टिफिकेशन पेश करना चाहिए. पुणे स्थित SII ने 1 दिसंबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से कोविशील्ड को बूस्टर डोज के रूप में ऑथोराइज करने की अपील की थी.

सीरम इंस्टीट्यूट ने ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट का दिया हवाला

सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी अपील में देश में नए कोरोनावायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के उद्भव और उससे बढ़ती चिंता से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक का हवाला दिया था. SII में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भी यूके की दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों की नियामक एजेंसी का हवाला दिया, जो AstraZeneca ChAdOx1 nCoV-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज को आगे बढ़ा रही है.

SII के अधिकारी ने केंद्रीय प्राधिकरण को अपनी अपील प्रस्तुत करते हुए इस तथ्य का हवाला दिया कि कई देशों ने पहले ही कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज को देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब समय भारत के ऐसा करने का है. सिंह ने कहा, ‘आप जानते हैं कि अब हमारे देश में कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और कोविड-19 महामारी और नए स्ट्रेन के उद्भव को देखते हुए पहले से ही दो खुराक ले चुके लोगों की ओर से बूस्टर डोज की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

कई राज्यों ने केंद्र सरकार से की अपील

गौरतलब है कि यह केवल SII नहीं है जो कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज की मंजूरी पर जोर दे रहा है. केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने भी हाल ही में केंद्र सरकार से ओमीक्रोन पर बढ़ती चिंताओं के बीच बूस्टर डोज की इजाजत देने पर फैसला लेने की अपील की है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com