फूलदेई पर त्रिवेंद्र रावत ने बच्चों संग मनाया त्यौहार, देखिए तस्वीरों में
देहरादून: प्रदेश में रविवार से फूलदेई का त्योहार शुरू हो गया। मुख्यमंत्री आवास में भी फूलदेई की बयार रही। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड का पारंपरिक लोकपर्व फूलदेई त्यौहार बच्चों के साथ मनाया। वसंत ऋतु के इस पावन पर्व पर त्रिवेंद्र ने सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली को लेकर भागवन से कामना की।
प्रकृति के इस त्यौहार की बच्चों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण, हमारी संस्कृति में है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परम्पराओं से लगाव बना हुआ है। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखने की जरूरत है। प्रकृति के इस त्यौहार को संजोए रखने के लिये सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। फूलदेई का त्यौहार सुख शांति की कामना का प्रतीक है। उन्होंने सभी को फूलदेई त्यौहार की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
रविवार को मुख्यमंत्री आवास में बच्चों द्वारा आवास की दहलीज पर फूल डाले गए। साथ ही फूल-फूलमाई दाल दे, खूब-खूब खज्जा समेत अन्य फुलारी के गीत गाए। मुख्यमंत्री ने शगुन में बच्चों को मुट्ठी भर चावल और गेहूं भेंट किए।