September 22, 2024

दिल्ली हिंसा की विपक्षी नेताओं ने की निंदा, कांग्रेस ने मांगा गृह मंत्री शाह का इस्तीफा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा की नेताओं ने निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने हिंसक झड़प मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाया और उनके इस्तीफे की मांग की। उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों सहित कम से कम 50 लोग घायल हो गए।

केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएए के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।’’

सोनिया ने की शांति की अपील, कांग्रेस ने साधा शाह पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और धर्म के आधार पर देश को बांटने की ‘‘बुरी मंशा’’ रखने वाली ताकतों को हराने की अपील की।

वहीं कांग्रेस ने दिल्ली में हिंसक झड़प मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाया और उनके इस्तीफे की मांग की। पार्टी नेता राहुल गांधी ने लोगों से संयम, करुणा और समझदारी दिखाने का अनुरोध किया। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में आज हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। मैं दिल्ली के नागरिकों से उकसावे की जो भी वजह हो उसके बावजूद संयम, करुणा और समझदारी दिखाने का अनुरोध करता हूं।’’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दिल्ली में पूरे दिन हिंसा हुई। उन्होंने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से सिर्फ आम आदमी और देश का नुकसान होगा।

अपने शहर में कभी इतना भय महसूस नहीं हुआ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें अपने शहर में कभी इतना भय महसूस नहीं हुआ। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा कि दिल्ली में हिंसा शाहीन बाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बदनाम करने की साजिश है।

दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी से भी लोगों से संयम बरतने की अपील की।

दिल्ली के मंत्री एवं बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर जारी झड़पों के मद्देनजर इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की सोमवार को अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राय ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। राय ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं हाथ जोड़कर बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से शांति कायम रखने की अपील करता हूं। कुछ लोग जानबूझकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।’’ उन्होंने रात्रि 10 बजे एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘बाबरपुर में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है। दंगाई गोलीबारी करते और आग लगाते घूम रहे हैं लेकिन पुलिस बल नहीं है। मैं लगातार दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात करने की कोशिश कर रहा हूँ। पुलिस आयुक्त फोन उठाने को राजी नहीं हैं। मेरा दिल्ली के उपराज्यपाल साहब और गृहमंत्री जी से आग्रह है कि तुरंत पुलिस बल लगाएं।’’

केन्द्र सरकार ने दी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी

इस बीच, केंद्र ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में अहिंसक प्रदर्शन स्वीकार्य हैं लेकिन हिंसा नहीं। उन्होंने हिंसा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान देश की छवि खराब करने का प्रयास बताया। रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में प्रदर्शनों के बीच अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार सभी तरह की हिंसा की निंदा करती है और हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के प्रति आश्वस्त करते हैं।’’ बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्से में तैनात पुलिस और केंद्रीय बलों को हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के मद्देनजर यह हुआ है। यह भारत और भारत सरकार की छवि खराब करने का प्रयास है। मैं केंद्र सरकार की ओर से पथराव की घटना में पुलिसकर्मी के मारे जाने की निंदा करता हूं। ’’ रेड्डी ने बाद में हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में झड़पों के दौरान हिंसा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस आयुक्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है। मैं हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए संयम बरतने का अनुरोध करता हूं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com