September 22, 2024

बजट 2022: विपक्षियों का मोदी सरकार पर हमला, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- यह पूंजीवादी बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. यह बजट कोरोना महामारी के दौर में पेश हुआ है. वित्त मंत्री सीतारमण का भी यह चौथा बजट है. इस बजट की जहां बीजेपी लगातार प्रशंसा कर रही है. वहीं विपक्ष बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक पूंजीवादी बजट है जिसमें किसानों, मनरेगा श्रमिकों और एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को देने के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार से कोई आश्वासन नहीं मिला है. आम जनता को मायूस किया गया है. महंगाई को कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे पूंजीवादी बजट है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बजट में वित्त मंत्री ने सिर्फ 2 बार गरीब शब्द का जिक्र किया है. बजट में आम आदमी और मिडिल क्लास को राहत देने के लिए कुछ भी नहीं है.

राहुल गांधी की बजट पर प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का जीरो बजट है. इसमें सैलरीड क्लास, मिडिल क्साल, गरीबों और वंचितों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ नहीं दिया गया है. वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इस बजट में किसी के लिए कोई खास उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के छलावे की ही तरह यह बजट भी छलावा है. किसानों और मिडिल क्लास को राहत के लिए कुछ नहीं दिया गया है, यह बहुत चिंता की बात है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा, ‘बजट काल्पनिक साहित्य जैसा है. पहले 2 करोड़ नौकरियों की बात थी, अब 60 लाख की बात की गई है. हकीकत है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से 2020 में 6.4 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी की हालत में पहुंच गए हैं.

हरीश रावत का बीजेपी पर निशाना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार के बजट को चुनावी बजट करार दिया है. रावत ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि, इस साल का बजट ‘चुनावी बजट’ है. रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘इस साल के बजट को एक तरह से चुनावी राज्यों के हितों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पेश किया गया है और यह पूरी तरह से चुनावी बजट है’.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com