September 22, 2024

शिक्षा नीति के मौलिक बिंदुओं पर अंतर क्रिया संगोष्ठी का आयोजन

नरेन्द्रनगर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वास्तविक धरातल पर उतारने के लिए धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने पहल शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की सेमिनार एवं अकादमिक क्रियाकलाप समिति के तत्वाधान में नई शिक्षा नीति के मौलिक बिंदुओं पर चर्चा के लिए आज बुधवार को एक आभासी अंतर क्रिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में विशेषज्ञ के बतौर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ऋषिकेश परिसर की भौतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने शिरकत की। विदित हो कि प्रोफेसर श्रीवास्तव श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की संरचना, विषय संयोजन एवं प्रवेश निर्धारण समिति की सह -संयोजक है।

गूगल मीट पर आयोजित इस संगोष्ठी में महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों व अन्य महाविद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों ने नई शिक्षा नीति को लागू की जाने की व्यावहारिक बारीकियां सीखी तथा विभिन्न शंकाओं का उन्मूलन किया।

संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश उभान ने कॉलेज की अकादमिक समिति को बधाई तथा संगोष्ठी विशेषज्ञ प्रोफेसर श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया। प्राचार्य ने छात्र हित में प्रोफेसर सुमिता से समय-समय पर सेवाएं दिये जाने का आश्वासन लिया।

कार्यक्रम संयोजिका डॉ रश्मि उनियाल ने संगोष्ठी की सफलता के लिए समिति सदस्यों डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ जितेंद्र नौटियाल के साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्रतिभागी प्राध्यापकों का आभार प्रकट किया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com