September 22, 2024

कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप! 1 और महिला जीका संक्रमित; अब तक 11 चपेट में आए

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलें में दिवाली के त्यौहार के बीच जीका वायरस टेंशन बढ़ा रहा है. वहीं, महानगर में एक और महिला में जीका संक्रमण पाया गया. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने संक्रमण की पुष्टि की है. जिससे आंकड़ा 11 पहुंच गया है. इस तरह शहर में अब तक कुल 11 मरीजों में जीका वायरस के लक्षण मिले है. चकेरी क्षेत्र में मिले मरीजों में 5 महिलाएं है. जिसमें एक गर्भवती महिला भी संक्रमण की चपेट में है.

दरअसल, बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने चकेरी क्षेत्र के ढाई हजार घरों का सर्वे कर जीका संदिग्ध बुखार मरीजों की सैंपलिंग की. जीका संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर चकेरी क्षेत्र के 3 किमी दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ऐसे में यहां गर्भवती महिलाओं और बुखार मरीजों की लिस्ट तैयार की जा रही है. एयरफोर्स कर्मियों के बाद अब आम लोगों पर भी जीका के हमले से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन समेत शासन में हड़कंप मचा हुआ है.

10 मोहल्ले आए चपेट में

बता दें कि बीते सोमवार को चकेरी के शिवकटरा इलाके की 45 वर्षीय महिला को जीका की पुष्टि हुई है. शिवकटरा में संक्रमित मिलने के बाद जीका का संक्रमण अब चकेरी के 10 मोहल्लों में फैल चुका है. वहीं, इसके पहले पोखरपुर, आदर्शनगर, श्यानगर, कालीबाड़ी, ओमपुरवा, काकोरी, लालकुर्ती, पूनम टाकीज और काजीखेड़ा में संक्रमित मिले हैं. जिस मोहल्ले में जीका संक्रमित मिल रहा है, वहां से एडीज एजिप्टाई मच्छरों को पकड़ कर सैंपल एनआईसीडी दिल्ली जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम रख रही निगरानी

इस दौरान कानपुर के डीएम विशाख जी. ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के 2500 घरों का सर्वे और संदिग्धों की सैंपलिंग की गई है. फिलहाल अब तक 639 लोगों की सैंपलिंग की गई है. इनमें 109 गर्भवती महिलाएं हैं। इसके साथ ही मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल नष्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग की टीम ने रोगियों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए हैं. वहीं जिलाधिकारी से लेकर तमाम अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का मौका मुआयना कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में पानी को किसी भी हाल में जमा ना होने दें नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित करते हुए प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.

डेंगू के मिले 4 नए मरीज

गौरतलब है कि डेंगू के 4 नए मरीज और मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू एक्टिव केस की संख्या 48 हो गई है. नए मरीज हर्षनगर, पतारा, रहमतपुर और बिल्हौर में मिले हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इन 10 जगहों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया.इन कैंपों में आए 115 बुखार के मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि अब तक नगर में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 505 है. जिसमें 381 संक्रमित ग्रामीण इलाकों से और 124 शहरीय इलाकों में मिले हैं. 480 सैंपल में मलेरिया की जांच की गई. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com